बेस्ट इंडियन ड्रामा जो आपका दिल जीत लेंगे | 5 Best Indian Dramas 2022 – तो वैसे तो इंडियन ड्रामा मतलब लोग सेरिअल्स हे समझते है पर ऐसा अब नहीं है इंडिया में भी अब बोहोत हे अच्छे अच्छे एक से भड़कर एक सीरीज रिलीज़ हो रही है ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पे जिन्हे आप देखने के बाद इंडियन ड्रामा के फैन बन जाओगे, नहीं विश्वास?
इस लिस्ट में कुछ ही इंडियन ड्रामा के नाम हम शेयर करेनेगे आपसे और देखना इनमे से एक भी देखने के बाद अगर आप इस लिस्ट पर न है तो हम इसे डिलीट कर देंगे.
बेस्ट इंडियन ड्रामा | Best Indian Dramas
वैसे तो में कोरियन ड्रामा का बोहोत बड़ा फैन हु और अगर आपको कोरियन ड्रामा देखना है तो आप हमारे कोरियन ड्रामा वाले लिस्ट को जाके पढ़ सकते है. अब करते है इंडियन ड्रामा की बात तो मैंने कुछ महीने पहले एक इंडियन वेब-सीरीज देखि थी जिसका नाम क्रशड था और उसे देखने के बाद मैंने बोहोत सारे अलग अलग इंडियन ड्रामा देखे.
मेरे पास इंडियन ड्रामा / इंडियन वेब सीरीज की इतनी लम्बी लिस्ट है जिसमे हर एक सीरीज आपका दिल छू लेगा इतनी अच्छी है साडी सीरीज लेकिन इस लिस्ट में मे आपसे कुछ हे शेयर करूँगा जिसे आप देख कर अनुमान लगा सकते है की इंडियन ड्रामा और वेब-सीरीज भी किसी से कम नहीं है.
तो आइये साथ मिलके देखते है कुछ सबसे बेस्ट इंडियन ड्रामा / वेब-सीरीज जो आपका दिल जीत ही लेंगे इतना तो मुझे विश्वास है अपनी इस लिस्ट पर.
1. क्रशड
क्रशड ऐसा सीरीज है जो आपका दिल अपने पहले २ एपिसोड मे हे जीत लेगा और आपको मजबूर कर देगा पूरा देखने के लिए इसकी कहानी से आप खुदको बोहोत ज़ादा रिलेट कर पाओगे.
इस सीरीज मे सरे बच्चे स्कूल मे पढ़ रहे होते है और उनकी उम्र भी हमारे जितनी हे होती है स्कूल का प्यार और लव स्टोरी को इस कहानी मे बोहोत हे लाजवाब तरीके से दिखाया गया है पर एक छोटे से ट्विस्ट के साथ.
मे जनता हु की हम सबको ऐसी सीरीज देखना बोहोत पसंद है जिसमे स्कूल की या फिर कॉलेज की कहानी हमें देखने को मिले क्युकी वो हमारे पुराने पल फिरसे याद दिलाता है और हम उन कहानियो को कही से कही अनुभव कर चुके है.
इस सीरीज की शुरुआत होती है एक छोटे से इंट्रोडक्शन से जिसमे हमारे मुख्या किरदार अपने और अपने दोस्तों के बारे मे बता रहे होते है और हमारे मुख्या किरदार का नाम सैम होता है.
सैम को अपनी क्लास की एक लड़की जिसका नाम जास्मिन होता है उसपे क्रश होता है बोहोत सालो से पर सैम उसे कभी बता नहीं पता और सैम का एक दोस्त होता है जिसका नाम प्रतीप होता है और ये सैम का बोहोत अच्छा दोस्त होता है हर जगह सैम की मदद करता है दोनों हे पढ़ने मे एवरेज होते है और दूसरी तरफ जास्मिन पढ़ने मे बोहोत स्मार्ट.
कुछ टाइम बाद हमें एक ट्विस्ट देखने को मिल जाता है जिसे कहानी पूरी बदल जाती है और मे बस इतना हे बताऊंगा की मुख्या किरदार जास्मिन नहीं कोई और होती है अब आपको ये जान न है की कौन है वो तो आपको इस सीरीज को देखना होगा और ये कहानी यही ख़तम नहीं होगी इसमें बोहोत सस्पेंस और ट्विस्ट भरा हुआ है.
तो ज़रूर देखे एक बार इस इंडियन ड्रामा सीरीज को अब बात रही इस सीरीज के एपिसोड की तो इस सेरिस मे 8 एपिसोड है और इसका सीजन २ अभी जल्दी अन्नोउंस हुआ है जो की हमें इस साल के अंत तक देखने को मिल जायेगा या फिर अगले साल ज़रूर देखने को मिलेगा.
कास्ट:
एक्टर | रोल |
---|---|
अर्जुन देसवाल | साहिल |
उर्वी सिंह | जास्मिन |
आध्या आनंद | आध्या |
नमन जैन | प्रतीप |
अनुप्रिया कैरोली | जोया |
रुद्राक्ष जायसवाल | सामी |
2. ImMature
एक और सीरीज जो की स्कूल लाइफ पर बानी है पर पहली वाली सीरीज से बिलकुल अलग है इसमें बोहोत कॉमेडी है और ड्रामा भी है, इसमें दोस्तों की दोस्ती को भी बोहोत हे अच्छे से दिखाया गया है और इसमें एक किरदार है जिसका नाम सुसु होता है उस किरदार ने मुझे बोहोत हसाया.
मुझे उम्मीद है की सुसु के किरदार को देखने के बाद आप भी अपनी हसी बिलकुल नहीं रोक पाओगे क्युकी उस किरदार की बात हे कुछ अलग है. बात करे हमारे मुख्या किरदार की तो वो होते है धुर्व और चव्वी. इन दोनों पे ये पूरी सीरीज है पर आप को ये भी बता दू की बाकि के किरदार भी किसी से कम नहीं होते.
इसकी कहानी की बात की जाए तो चव्वी स्कूल मे पढ़ने वाली टोपर होती है और ध्रुव एक एवरेज छात्र होता है पर ध्रुव को चव्वी बोहोत पसंद होती है. कुछ समय बाद हमें पता चलता है की चव्वी का तो पहले से एक बॉयफ्रेंड होता है तो ध्रुवव अपने दोस्तों के साथ पहोच जाता है उसके बॉयफ्रेंड को धमकाने पर तीनो दोस्त एकदम हे डरपोक होते है.
उसके बॉयफ्रेंड से मिलने के बाद तीनो और डर जाते है हलाकि चव्वी का बॉयफ्रेंड बड़ा हे सीधा किस्म का इंसान होता है.
कहानी मे आगे चलके पता चलता है की चव्वी उसकी गर्लफ्रेंड तो थी पर उसे वो पसंद नहीं करती थी बस अपनी फ्रेंड के कहने पर वो उस लड़के के साथ डेट पर गयी तो फिर स्कूल मे एक ड्रामा कम्पटीशन होता है जिसमे ध्रुव चव्वी की वजह से हिस्सा लेने की सोचता है.
इसके आगे कहानी बोहोत बोहोत मज़ेदार हो जाती है और कॉमेडी भर भर के होती है लेकिन हां कॉमेडी के साथ बोहोत सा ड्रामा भी देखने को हमें मिलता है कुछ पल ऐसे भी होते है जो आपको रुला भी सकते है.
बात रही इस सीरीज की तो इस सीरीज मे 5 एपिसोड है और इसे आप ऑनलाइन फ्री मे भी देख सकते है और वैसे तो इस सीरीज को आये हुए समय हो चूका है और इसका सीजन 2 अभी आना बाकि है.
कास्ट:
एक्टर | रोल |
---|---|
रश्मि अगडेकर | छवि उपाध्याय |
ओंकार कुलकर्णी | ध्रुव शर्मा |
चिन्मय चंद्रांशु | कबीर भुल्लर |
विशेष तिवारी | सुसु एपिसोड |
हिमिका बोस | नंदिनी |
निखिल विजय | शांतनु मेहरा |
कोमल छाबड़िया | ध्रुव की माँ |
दिलीप मेराला | गोलेवाला |
गोपाल दत्त | वाइस प्रिंसिपल |
जितेंद्र कुमार | नाटक शिक्षक |
समीर सक्सेना | ध्रुव के दादा |
निधि सिंह | सोनम मिस |
3. कोटा फैक्ट्री
इस लिस्ट की सबसे बेस्ट वेब सीरीज मे इसे मानुगा क्युकी भाई इसमें जो कहानी है न वो हर बच्चा अनुभव कर चूका है और इसमें जो NEET और JEE के बच्चो की कहानी दिखाई गयी है वो एकदम असल है.
इस सीरीज को जिन लोगो ने बनाया है वो खुद NEET और JEE कर चुके है तो इसलिए इस सीरीज के मेकर्स ने इतनी अच्छी तरह से इन बच्चो का दर्द और ख़ुशी को इस सीरीज मे दिखाया है.
इस सीरीज / ड्रामा के बारे मे ज़ादा बात नहीं करूँगा मे क्युकी ये सीरीज तो एक मास्टर पीस है और अगर आपको कुछ नहीं देखना तो मत देखो पर इसे एक बार ज़रूर देखना इसमें दो सीजन है और दोनों मे ज़ादा एपिसोड भी नहीं है.
अगर मे आपको इस सीरीज की थोड़ी सी कहानी बता दू तो सीरीज शुरू होती है हमारे मुख्या किरदार के साथ जिसका नाम वैभव होता है. वैभव पहोचता है कोटा मे अपनी JEE की तैयारी करने के लिए और वह जाने के बाद एक बच्चे को किन चीज़ो से गुज़ारना पड़ता है ये बोहोत अच्छे से दिखाया गया है.
वैभव को शुरू मे कुछ समझ नहीं अत और उसके कुछ अच्छे दोस्त बन जाते है जो भी दिल के बोहोत अच्छे होते है और वैभव की शुरुआत मे बोहोत अच्छे से मदद करते है क्युकी वैभव ने एडमिशन बोहोत लेट लिया था इसलिए बाकि बच्चे बोहोत आगे निकल चुके थे और कोटा मे सेटल हो चुके थे अच्छे से.
अब आती है इस सीरीज की सबसे बेस्ट बात और सबसे बेस्ट किरदार जो की होते है जीतू भैया, जीतू भैया ने तो पुरे भारत के बच्चो का दिल जीत लिया इस सीरीज के माध्यम से.
जीतू भैया एक टीचर होते है जिनका पढ़ने का अंदाज़ बोहोत अलग होता है और उन्हें बच्चो को पढ़ने का दिल से शौक होता है. बच्चो को वो टीचर कहने से मना करते है और सभी बच्चो से कहते है की उन्हें वो भैया कहे के बुलाया करे और सभी बच्चे उन्हें बोहोत पसंद भी करते है.
तो ये थी इस सीरीज के कहानी की शुरू का कुछ हिस्सा आपको पूरी कहानी एक बार तो देखनी हे चाहिए बात करे इस सीरीज की तो इसमें कुल 2 सीजन अबतक आ चुके है और सीजन 1 मे केवल 5 एपिसोड है और सीजन 2 मे भी 5 एपिसोड है जो की 40 से 50 मिनट के है.
तो एक बार ज़रूर देखना कोटा फैक्ट्री और अगर आप एक साइंस स्टूडेंट है तब तो आपका इस सीरीज को देखना बनता हे है इस सीरीज के पहले सीजन को आप यूट्यूब पर भी देख सकते है.
कास्ट:
एक्टर | रोल |
---|---|
मयूर मोरे | वैभव पाण्डेय |
रंजन राज | बालमुकुंद मीना |
आलम खान | उदय गुप्ता |
जितेंद्र कुमार | जीतू भैया |
एहसास चन्ना | शिवांगी राणावत |
रेवती पिल्लई | वर्तिका रतावली |
उर्वी सिंह | मीनल पारेख |
ज्योति गौबा | वैभव की माता |
अमिताभ कृष्ण घणेकर | वैभव के पिता |
सौरभ खन्ना | वाइस प्रिंसिपल मेहता |
दीपक कुमार | मिश्रा ऑटोवाला |
समीर सक्सेना | माहेश्वरी सर |
वैभव ठक्कर | सुश्रुत पटेल |
तो ये थी कुछ इंडियन ड्रामा सीरीज जो आपको देखने चाहिए वैसे तो हमारे पास बोहोत लम्बी लिस्ट है बेस्ट सीरीज की और हम आपके साथ इसे बोहोत जल्दी शेयर करेंगे अगर आपको ये वाली लिस्ट पसंद आयी तो कमेंट करके हमें ज़रूर बताये ताकि हम इस लिस्ट मे और वेब सीरीज और इंडियन ड्रामा को शेयर करे.